नीचे दुकान व ऊपर चलता था गोदाम
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के उमांव मोड़ के पास बृहस्पतिवार को एक किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें करीब बीस लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अमांव गांव निवासी कृष्णा नंद यादव की अमांव मोड़ के पास मकान है। जिसमें नीचे तल पर किराना की फुटकर एवं थोक की दुकान है। दूसरे मंजिल पर गोदाम बना लिए हैं। वहीं तीसरे मंजिल पर परिवार रहता हैं। बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। जब आग की लपटे खिड़की से बाहर निकलने लगी तो भदगड़ मच गयी। शोर शराबा सुन तीसरे मंजिल से सकुशल परिवार के सभी सदस्यों को निकला लिया गया। गोदाम में भारी मात्रा में घी, सरसों तेल रिफाइंड ऑयल,पत्तल, गिलास आदि रखा गया था। जिससे आग विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से तीसरे मंजिल पर रहा सो रहे परिवार बाल—बाल बच गये। कृष्णा नंद यादव ने बताया कि इस आग में करीब बीस लाख से अधिक का नुक़सान हुआ है।