नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 27वें मैच में दमदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने पंजाब को किंग्स को सिर्फ 147/8 पर रोक दिया। केशव महाराज ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला।
युजवेंद्र चहल ने प्रभसिमरन को आउट कर आईपीएल में अपने कुल विकेटों की संख्या को 200 के और करीब पहुंच दिया। भारतीय स्टार स्पिनर युवजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में 198 विकेट दर्ज हो गए हैं। वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उसके आप-पास भी कोई नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वसीम जाफर ने की बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल 2024 में अभी तक खेले 6 मैचों में युजवेंद्र चहल 11 विकेट ले चुके हैं। उनके सिर पर फिलहाल पर्पल कैप सजी हुई है। युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। जाफर का मानना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
‘टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे चहल’
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हां या ना शो में बात करते हुए जाफर ने यह बात कही। जाफर ने कहा, मुझे लगता है कि शायद चयनकर्ता युजवेंद्र चहल को ना लें। क्यों चनयकर्ताओं की निगाह युजवेंद्र की जगह रवि बिश्नोई पर है।
100 टी20I विकेट से मात्र 4 कदम दूर
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अभी तक 80 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 25.9 और 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट लिए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल एक बार पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। युजवेंद्र चहल अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे।