यूट्यूबर बॉबी कटारिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

गुरुग्राम। देश के युवाओं को नौकरी के नाम पर दूसरे देश भेजकर उनसे धोखाधड़ी करने और मानव तस्करी के आरोपित बाबी कटारिया को जिला अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगा गया था।

अब इस मामले में 14 जून को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मंदीप सिंह की अदालत में हुई। दोपहर करीब दो बजे अपराध शाखा सेक्टर-10 टीम ने आरोपित को अदालत में पेश किया था।

फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर बजघेड़ा थाने पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनसे करीब ढाई लाख रुपये लेकर लाहोस भेज दिया था। वहां से उन्हें नावतुई ले जाया गया।

वहां पर उनसे मारपीट कर उनका पासपोर्ट छीन लिए गए और जबरन अमेरिकियों के साथ साइबर फ्राड करने के लिए मजबूर किया जा गया था। वहां से भागकर उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और भारत आए।

Related Articles

Back to top button