पावर लिफ्टिंग और बाडी शो प्रतियोगिता में युवाओं ने भार उठाकर किया रोमांचित

हमीरपुर : स्थानीय नगर पालिका पार्क में पावर लिफ्टिंग और बॉडी शो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पावर लिफ्टिंग के पुरुष वर्ग में 470 किग्रा भार उठाकर नौशाद और महिला वर्ग में 275 किग्रा भार वर्ग उठाकर निमीशा रंजन द्विवेदी स्ट्रांग मैन और वूमेन चुने गए। शाम को युवाओं ने मंच पर अपने गठीले शरीर का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष कुलदीप निषाद ने फीता काटकर किया। उन्होंने ताकत के प्रदर्शन वाले इस खेल में युवाओं से एहतियात के साथ प्रतिभाग करने का आह्वान भी किया। प्रतियोगिता में बांदा, पुखरायां, राठ, कानपुर, भोगनीपुर, महोबा व हमीरपुर के प्रतिभागियों ने भाग किया। प्रतियोगिता वजन के अनुसार ग्रुप में बांटकर कराई गई। 54 से 59 किग्रा भारवर्ग के सब जूनियर मुकाबले में अर्श वारिस ने प्रथम, अभिषेक शुक्ला ने द्वितीय और रामकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में इमरान (राजपुर) ने प्रथम, नीतेश कुमार (बांदा) द्वितीय, सीनियर वर्ग में नौशाद (राजपुर) ने प्रथम, आमिर (कानपुर) ने द्वितीय व आर्यन (राठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 67 से 72 भार वर्ग में शैलेंद्र सिंह (मौदहा) ने प्रथम स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में सबसे 470 किग्रा भार उठाकर नौशाद मंसूरी (राजपुर) ने स्ट्रांगमैन और महिला वर्ग में निमीशा रंजन द्विवेदी (बांदा) ने 275 व नर्गिस सलीम (हमीरपुर) ने 165 भार उठाकर सबसे स्ट्रांग वूमेन का खिताब प्राप्त किया। शाम पांच बजे से बॉडी शो प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार व रूरीपारा के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह ने किया। आगंतुक बॉडी बिल्डरों में गुरुराज (बांदा) डब्लूडब्लूई नेक्स्ट सुपरस्टार, सलमान कुरैशी मिस्टर दिल्ली, डॉ.वात्सल्य चतुर्वेदी, हिमांशु कटियार, रिजवान, तालिब, फरीद, सरफराज, लकी, अनुपम त्रिपाठी, शहनवाज खान (राजा भैया), सलमान, राजपाल (गुरु जी), अयाज भाई, आर्यन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button