युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं ने रखा अपना पक्ष, किए गए सम्मानित

हमीरपुर : राजकीय डिग्री कालेज कुछेछा में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी विष्णु प्रिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रतिभागी युवाओं को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बुंदेलखंड के विकास पर चर्चा की तथा युवाओं को आपकी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह चौधरी और कुछेछा डिग्री कालेज की प्राचार्य प्रो.शिराज खान ने भी विचार रखे। इस दौरान चार सत्रों में युवा संसद का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण एवं उसकी उपयोगिता विषय पर चर्चा करते हुए पंजीकरण कराए गए। द्वितीय व तृतीय सत्र में डा.शालिनी द्वारा नया भारत नई पहल विषय पर एवं डा.शिल्पी राय द्वारा नारी शक्ति विषय पर युवाओं से चर्चा की। अंतिम सत्र में भारत की संसद की भांति युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमे युवा लोक सभा अध्यक्ष, युवा प्रधान मंत्री बृजमोहन, युवा विपक्षी नेता नितिन एवं पांच सत्ता पक्ष युवा सांसद तथा पांच विपक्ष युवा सांसद द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा नारी शक्ति विषय पर चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीके द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button