रूपये लेनदेन के चलते युवक को गोली मारी हालत गंभीर भर्ती

बदायूं । युवक को गुरुवार दोपहर किन्नर समेत तीन लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के पीछे रुपयों के लेनदेन की बात कही जा रही है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सिविल लांइस के थानाध्यक्ष ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया है। वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दातागंज रोड पर आमगांव तिराहे के पास हुई। कादरचौक थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव में रहने वाला आसिफ (30) पुत्र बुंदन को कुछ लोगों ने गोली मार दी। आसिफ के मुताबिक घटना से पहले आरोपियों ने उसे शराब भी पिलाई।

आसिफ के एक किन्नर पर साढ़े छह लाख रुपये उधारी के आ रहे थे। कई बार तकादा करने के बाद भी किन्नर ने रुपये नहीं लौटाए। वहीं उसका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। इस पर आसिफ ने किन्नर के भाई से बात की। बकौल आसिफ किन्नर सदर कोतवाली इलाके में लालपुल स्थित श्मशान भूमि के पीछे रहता है। भाई ने कहा कि आमगांव तिराहे पर पहुंच जाओ, वहां रुपये वापस देने के लिए किन्नर इंतजार कर रहा है। वह बताई गई जगह पर पहुंचा तो वहां किन्नर समेत तीन लोग मिले। इन्होंने पहले आसिफ को शराब पिलाई, जबकि इसके बाद उसे गोली मारकर भाग निकले। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर तमंचे लहराते हुए वहां से भाग चुके थे। आसपास के लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया, उस वक्त आसिफ जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल के परिवार वालों को भी घटनाक्रम की जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button