मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में विवाद के बाद फर्जी मुकदमा बलात्कार का लगवाने के डर के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर पर आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के चंदीखेड़ा मजरा गोसवा निवासी समीर अवस्थी ने बताया कि रविवार को पड़ोस के सुनील, पप्पू, गप्पू, मनोज, अटल, राधा, दीपाली, गुड्डन रंजिशन उसके घर पर लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर पहुंच गए। समीर अवस्थी ने बताया कि आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां दी और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। विवाद होता देख उसका पुत्र विभव अवस्थी घर से बाहर निकाला तो सभी हमलावरों ने उसके पुत्र विभव अवस्थी को मारने पीटने लगे। समीर अवस्थी ने बताया कि हमलावरों के चंगुल से छूटकर उसका बेटा घर के अंदर घुस गया जहां सभी दबंग भी घुसकर उसके बेटे विभव सहित परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की और धमकी दी की तुम्हारे घर की औरतों को समाज में मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ेंगे। समीर अवस्थी ने बताया कि आरोपियों द्वारा कई महीनो से धमकी दी जा रही थी की उसके पुत्र विभव पर फर्जी बलात्कार का झूठा केस लगवा कर जेल भिजवा देंगे जिससे विभव अवस्थी मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
समीर अवस्थी ने बताया कि रविवार को आरोपियों ने उसके बेटे विभव को धमकी दी की हम थाने तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखवाने जा रहे हैं जिससे उनका बेटा विभव अवस्थी आहत होकर घर में ही कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। समीर अवस्थी ने बताया कि उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार सुनील, पप्पू, गप्पू, मनोज, अटल, राधा, दीपाली, गुड्डन है। सोमवार को विभव अवस्थी की मौत के बाद समीर अवस्थी ने इन सभी आरोपियों के विरुद्ध रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने आठ आरोपियों के विरुद्ध 147, 148, 323, 504, 506, 452, 306 की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है। पुलिस ने विभव अवस्थी की मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से विभव अवस्थी का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि विभव अवस्थी की शादी तीन वर्ष पूर्व रहीमाबाद से हुई थी। उसकी मौत से उसकी पत्नी आरती, पिता समीर, मां मीना, बहन श्वेता, गौरी का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार विभव की पत्नी एक हफ्ते से अपनी आठ माह की बेटी वान्या के साथ अपने माता पिता के घर में थी।