जिले भर में नमो युवा चौपाल के माध्यम से युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने युवाओं से सम्पर्क किया शुरू

  • सचिन के नेतृत्व में नमो युवा चौपाल का प्रत्येक मण्डल में हुआ भव्य शुभारंभ
  • युवाओं के वोट से मोदी सरकार पार करेगी 400 का आंकड़ा – प्रतीक पाण्डेय

सीतापुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में जिले के समस्त मंडलों में सभी जिला पदाधिकारी प्रवासी के तौर पर नमो युवा चौपाल का हिस्सा बनें। सचिन मिश्रा स्वयं भी बिसवां में भव्य युवा चौपाल के शुभारंभ में शामिल हुए। कहा जा रहा है कि युवा मोर्चा नमो युवा चौपाल के माध्यम से तेज़ी से जिले के युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करती दिख रही है। जिले के समस्त चालीस मंडलों में युवा मोर्चा सीतापुर के कार्यकर्ताओं ने एक जाल सा निर्मित कर दिया है। प्रत्येक मण्डल के बीस गांव में जाकर वह युवाओं से सम्पर्क करने वाले हैं।

इसी क्रम में युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी प्रतीक पाण्डेय ने आज शाहपुर मण्डल के ग्राम पंचायत चंदेसुवा में मण्डल अध्यक्ष वासुदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में नमो युवा चौपाल का शुभारंभ करवाया व ग्राम पंचायत भइया बहरामपुर में भी राम जी शुक्ला के संयोजन में होने वाली चौपाल में भी भाग लेकर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को मोदी सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की। अमन विक्रम सिंह ने खैराबाद देहात में, अखिलेश शर्मा ने महमूदाबाद देहात में, राजा शुक्ला ने बेहटा मण्डल में, ज्ञानेश शुक्ला ने जहगीराबाद मण्डल में नमो युवा चौपाल का शुभारंभ किया।

जहां एक तरफ अमन विक्रम सिंह ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में बताकर उनको उससे लाभ लेने की बात कही वहीं ज्ञानेश शुक्ला ने सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को युवाओं से साझा किया। जिला महामंत्री तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, राम प्रताप सिंह, विकास वर्मा , नमन वर्मा, अभिषेक मिश्रा, नीरज शुक्ला, दीपक मिश्रा व अन्य ने भी अपने निर्धारित मण्डल में जाकर युवाओं से सम्पर्क कर सरकार के कार्यों से अवगत कराया। गौरतलब है कि यह अभियान मार्च के प्रथम सप्ताह तक चलेगा और जिले के आठ सौ स्थानों पर नमो युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button