चार धाम की यात्रा से पहले करा ले पंजीकरण नहीं तो होगी परेशानी

उन्नाव। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की है। डीएम ने अपील की है कि श्रद्धालु पंजीकरण कराने के बाद ही वहां जाएं। बिना पंजीकरण जाने पर असुविधा हो सकती है। डीएम ने बताया है कि URLhttps://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाइल एप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। जो लोग चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं वह पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। उन्हें निर्धारित चेक प्वाइंट पर रोक दिया जाएगा। उसके आगे वह नहीं जा सकेंगे।
तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है। इससे श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। कहा कि सभी टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेंट यह सुनिश्चित कराएं कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारंभ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button