साल के आखिरी में आइये जानते है उन फिल्मो के बारे में जिन्होंने की आम ज़िन्दगी के मुद्दों के बारे में बात बात…

नई दिल्ली। वर्ष 2023 कई मामलों में खास रहा है। इस वर्ष बॉलीवुड की कई फिल्मों ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है। वहीं, कई मुद्दों को इस वर्ष फिल्मों में प्राथमिकता दी गई है। बेबाकी से कई विषयों पर बात की गई है। साथ ही लोगों के भ्रम को तोड़कर सच्चाई से रूबरू कराया गया है। इस वर्ष कई मूवीज ऐसी भी रही हैं, जिनमें महिलाओं के मुद्दों पर बात की गई है। साथ ही हंसी-ठहाकों के साथ इसकी गंभीरता को दर्शकों के जहन तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। तो आइए इस लेख में ऐसी फिल्मों की सूची पर गौर फरमा लेते हैं –

करण बुलानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया, साथ ही मूवी के सिनेमाघरों में आते ही तहलका मच गया। मूवी की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, तो वहीं अधिकांश लोग इसकी बुराई करते नजर आए। यह फिल्म दोस्ती, प्यार और यौन क्रिया संबंधी विषयों को आगे बढ़ाने की पेशकश करती है।

नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ भी इस वर्ष की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को हुआ था। मूवी में तमन्ना भाटिया, नीना गुप्ता, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और काजोल जैसे सितारे हैं। इस फिल्म में शादी से पहले शारीरिक संबंध, मास्टरबेशन और घरेलू हिंसा समेत कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। छोटी-छोटी कहानियों के जरिए महिलाओं के जीवन में घटने वाली घटनाओं पर बारीकी से प्रकाश डाला गया है।

सोनल जोशी के निर्देशन में बनी शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘सुखी’ को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अभिनेत्री ने फिल्म में एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ का किरदार निभाया है। साथ ही हाउसवाइफ की जिंदगी में आने वाले संघर्ष को भी बारीकी से दर्शाया गया है। फिल्म के जरिए यह बताया गया है कि एक हाउसवाइफ भी जिंदगी को अपने तरीके से खुश रहकर जी सकती है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित इस मूवी में शिल्पा के अलावा कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस मूवी का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म में शारीरिक हिंसा और घरेलू हिंसा समेत बलात्कार और प्यार में धोखा जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। साथ ही लड़की की मर्जी के खिलाफ हुई शादी पर भी प्रकाश डाला गया है। मूवी में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे सितारे भी हैं।

रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘छतरीवाली’ में यौन शिक्षा पर खुलकर बात की गई है। इस मूवी की खूबी है कि यह सिर्फ निरोध के इस्तेमाल की जरूरत की ही बात नहीं करती बल्कि समस्या को सिरे से पकड़ती है, और उस पर आखिर तक कायम रहती है। मूवी में रकुल प्रीत सिंह के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तेलंग, राकेश बेदी, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button