कानपुर। योग भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर है। योग मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे है। यह बात शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उप्र सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा।
उन्होंने योग दिवस के अवसर पर सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं। योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विश्व स्तर पर पहुंचाया।
योग कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार ने योग दिवस पर योग किया।