अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खंड ऐलिया परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया

ऐलिया सीतापुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खंड ऐलिया परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें समस्त कर्मचारी अधिकारी क्षेत्रीय जनमानस गणमान्य लोगो ने प्रतिभाग किया खंड विकास अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहां की अगर आप नियमित योग करते हैं तो 18% बीमारियों पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं आप स्वयं व अपने परिवार के साथ प्रतिदिन एक घंटा योग करिए इससे आप स्वस्थ रहेंगे आपका मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तनाव नहीं रहेगा चिड़चिड़ापन नहीं होगा वही योग शिक्षक श्री अभिषेक यादव योगाचार्य पतंजलि योगपीठ उत्तराखंड ने 28 प्रकार के माध्यम से लोगों को योग करने के बारे में बताया श्री यादव ने कहा 124 देशों ने योग की महत्ता को समझा है आप भी समझिए अपने प्रतिदिन दिनचर्या में योग को स्थान दें जिससे आप मानसिक व शारीरिक विकारों से बचे रहेंगे योग कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी के लिए भीगे चने व गुड सूक्ष्म जलपान कराया गया खंड विकास अधिकारी के द्वारा योगाचार्य व कार्यक्रम व्यवस्थापक को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत दयाराम भारतीय ब्लॉक समन्वयक पवन सिंह गौर धनंजय भार्गव जितेंद्र पाल श्री सुरेश कवि दिनकर आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button