यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए दोहरा शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड…

India vs England: यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए शानदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. यह यशस्वी के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दमदार बैटिंग की. यशस्वी ने दोहरे शतक की बदलौत कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी अभी 22 साल और 37 दिन के हैं.

इंग्लैंड पर अकेले ही भारी पड़े यशस्वी –

यशस्वी टीम इंडिया के लिए दमदार साबित हुए हैं. वे इंग्लैंड पर अकेले ही भारी पड़ गए हैं. जहां टीम इंडिया के दूसरे छोर पर खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौटे रहे हैं. वहीं यशस्वी ने अपना छोर मजबूती से पकड़ रखा है. उन्होंने खबर लिखने तक 285 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी –

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी विनोद कांबली रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में शतक जड़ा था. कांबली तब 21 साल और 35 दिन के थे. दूसरा शतक भी कांबली के नाम दर्ज है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1993 में 227 रन बनाए थे. कांबील तब 21 साल और 55 दिन के थे.

इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन बनाए थे. गावस्कर तब 21 साल और 283 दिनों के थे. इसके बाद यशस्वी का नाम आता है. यशस्वी ने 22 साल और 37 दिन की उम्र में यह कारनामा किया.

यशस्वी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड –

यशस्वी भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे लेफ्ट हैंड बैटर बन गए हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली, विनोद कांबली और गौतम गंभीर यह कमाल कर चुके हैं. गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 239 रन बनाए थे. कांबली ने जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. गौतम गंभीर ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.

Related Articles

Back to top button