यमुनानगर:महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई:कंवर पाल

कृषि मंत्री ने जगाधरी विधानसभा के गांवों में जाकर अंबाला लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगे

यमुनानगर। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चाहडो,मामली, सलेमपुर बांगर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट व समर्थन की अपील की।

कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि माताओं और बहनों के आत्म सम्मान, स्वावालंबन, आत्मनिर्भरता और मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दी है मोदी सरकार ने। मातृ शक्ति के लिए बीजेपी सरकार ने बहुत कुछ प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत और सबल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रोन लखपति दीदी जैसी योजना लेकर आए।

उन्होनें कहा कि 60 वर्षों में जितना विकास कांग्रेस ने नही किया, उससे ज्यादा विकास भाजपा ने 10 वर्षों में किया है। उन्होंने कहा कि पहले भारत की आवाज को दुनिया में सुना नही जाता था लेकिन आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। दुनिया की बड़ी से बड़ी शक्ति आज भारत की बढ़ती ताकत की और देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय पहले लोगों को रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधा के लिए कई-कई दिन परेशान होना पड़ता था लेकिन आज आपको घर बैठे यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण की भागेदारी सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा कि वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 25 मई को घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा जरूर वोट करें ताकि अंबाला लोकसभा से बंतो कटारिया को अधिक से अधिक वोटों से जिताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button