एक्स-मेन’ फेम मैक्सिकन-अमेरिकी एक्टर एडन कैंटो की 42 साल की उम्र में मौत…

एक्स-मेन: डेज ऑफ द फ्यूचर पास्ट’ फेम एक्टर एडन कैंटो की मौत हो गई है. एडन कैंटो कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की मौत अपेंडिसियल कैंसर की वजह से हुई. एडन कैंटो 42 साल के थे उनके निधन से उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं.

एडन कैंटो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक एडन कैंटो काफी समय से कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. लेकिन 8 जनवरी को वे इस बीमारी से हार हए और हमेशा-हमेशा के लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.एडन कैंटो के परिवार में उनकी पत्नी स्टेफनी एन कैंटो और दो बच्चे रोमन एल्डर और ईव जोसेफिन हैं.

डडेलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक एडन फॉक्स ड्रामा सीरीज द क्लीनींग लेडी में नजर आए थे. इस अमेरीकी टीवी सीरीज में एडन ने मेल लीड रोल प्ले किया था. वे अरमान मोरालेस के रोल में दिखे थे. इस सीरीज के दो सीजन में भी एडन नजर आए थे लेकिन अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से वे इसके तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए.

एडन कैंटो वर्क फ्रंट
1981 में स्यूदाद एक्यूना, कोआहुइला, मैक्सिको में जन्मे और टेक्सास में पले-बढ़े कैंटो ने 16 साल की उम्र में मैक्सिको सिटी में एक सिंगर और गिटारिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. एक्टिंग में उनकी एंट्री लोकर कमर्शियल और टीवी शो से शुरू हुई, फाइनली उन्हें केविन विलियमसन की 2013 फॉक्स ड्रामा सीरीज,’द फॉलोइंग’ में एक प्रमुख भूमिका मिली. उन्होंने डिज़ाइनेड सर्वाइवर जैसी शानदार सीरीज में भी काम किया, जहां उन्होंने किफ़र सदरलैंड के साथ तीन सीज़न तक काम किया. उन्होंने मिक्सोलॉजी और ब्लड एंड ऑयल में अपनी शानदार एक्टिंग से काफी तारीफ बटोरी थी.

Related Articles

Back to top button