जनता पैथालाॅजी लैव में गलत रिर्पोट दर्ज

अगर कार्रवाई नही हुई तो आला अधिकारियो करेगे शिकायत

बदायूं। जिले में पैथालाॅजी लैव में जांच के नाम पर मरीजो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित जनता पैथालाॅजी लैव में नीलम लालपुल निवासी मरीज ने जांच कराई गई जिसमे जांच में एचसीवी पोजिटिव नही बताया गया। लैब ने जांच लगत मरीज को दे दी गई है। जबकि शहर की स्वाथिक पैथालाॅजी की डाक्टर ने क्रास जांच कराई गई तो जांच में एचसीवी निकेटिव सही पाया गया तो जांच में भारी गोलमाल किया गया है। पीडित मरीज के परिजनो ने बताय कि जनता पैथालाॅजी लैब पर पहले भी गलत जांच दर्शाकर गलत रिर्पोट दी जाती रही है। पहले भी हमारे स्तिेदारो ने जांच कराई उसमे जांच रिर्पोट गलत दे गई थी तभी लैब संचालक ने पीडित से रूपये देने की बात कही बोले हमारे यहां किसी स्टाफ ने गलत रिर्पोट दे दी है। पीडित पक्ष का कहना है कि गलत जांच करने की शिकायत डीएम से सोमवार को करेगे। क्योकि किसी के जीवन से लिखवाड़ कराने का अधिकार नही होना चाहिए। न ही डांक्टर बैठता है और न ही टैक्सशियन विना डिग्री धारको के कार्य कराया जा रहा है।

अगर विना टैक्सशियन के जांच हो रही तो गलत अगर शिकायत की जाती तो कार्रवाई की जायेगी। बैसे मामला मेरे संज्ञान में नही है। प्रभारी सीएमओ

Related Articles

Back to top button