कोठी। वर्ष 2016 में राजस्वकर्मी ने जिस जमीन को खाद गड्ढा बताया। उसी भूमि पर शिकायतकर्ता की मौत बाद सोमवार से अवैध निर्माण शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने राजस्वकर्मियों के मिलीभगत से निर्माण होने का आरोप लगाया है।
हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के कटरा साधू मियां निवासी मृतक हसन ने वर्ष 2016 में पूरेमक्का वार्ड स्थित गाटा संख्या 2573 खाद गड्ढा की भूमि पर जमीन पर अवैध कब्जेदारी की शिकायत की।
इसकी अतिक्रमण मुक्त कराने की शिकायत एसडीएम से की। उस समय तत्कालीन लेखपाल ने तालाबनुमा रिक्त भूमि को खाद गड्ढा की जमीन बताया। लेकिन शिकायतकर्ता की मौत के बाद सोमवार से विवादित भूमि पर स्थानीय पूर्व प्रधान तिलसिया नंदकिशोर वर्मा व निवासी रामअचल यादव द्वारा अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। जबकि इतने लंबे समय में उक्त सरकारी भूमि पर कई बार अवैध निर्माण की प्रयास किए गए। लेकिन शिकायतकर्ता पैरवी से विपक्षी पस्त रहे। राजस्वकर्मी भी बैकफुट पर नजर आए लेकिन शिकायतकर्ता के मौत के उपरांत तहसील प्रशासन की मिलीभगत पुन: पैमाइश का ढोंग रचा गया। इसी आड़ में उक्त विपक्षी सोमवार से अवैध निर्माण शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल आनंद प्रकाश ने बताया कि रोड़ से 8 मीटर छोड़कर निर्माण है। अब कोई विवाद नहीं है।