लेखपालों ने किया कलम बंद का ऐलान

लहरपुर सीतापुर। तहसील में लेखपालों के द्वारा तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों ने तहसीलदार के तबादले की उठाई मांग । बताते चले की बीते दिनों राजस्व निरीक्षक राज किशोर जायसवाल के द्वारा लेखपाल बाल गोविंद से अमानवीय, अभद्र व असंसदीय व्यवहार किया गया और उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अवध यादव को तहसील लहरपुर के ग्रुप पर अकारण स्पष्टीकरण जारी किया गया जिसके विरोध में अक्रोशित लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शाखा लहरपुर के तत्वाधान में लहरपुर तहसीलदार को बीते सोमवार को राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध एक ज्ञापन सौंपा था । जिसके बाद मंगलवार को उपजिलाधिकारी को लेखपाल संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और कलम बंद आंदोलन शुरू कर दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के द्वारा मंगलवार को राजस्व कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी । लेखपाल संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसीलदार के द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के विरुद्ध पक्षपात व उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाया गया । जिससे आहत लेखपालों ने कलमबंद हड़ताल कर दी ।
लेखपाल वर्ग के द्वारा ज्ञापन में कहा गया की तहसीलदार के के नेतृत्व में उनके पूर्वग्रह, पक्षपाती तथा उत्पीड़नात्मक रवैये के चलते कार्य करने में स्वयं को स्वयं के मान सम्मान को असुरक्षित महसूस करें जिसके चलते अभिलंब तहसीलदार के तबादले की मांग लेखपालों के द्वारा की गई ।

इस संबंध में जब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी से न्यूज अलर्ट्स चैनल के द्वारा बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही रिसीव हुआ ।

Related Articles

Back to top button