WPL 2024 Auction: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली….

WPL 2024 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में शुक्रवार को ऑक्शन का आयोजन होगा. इसमें पांच टीमें कुल 17.65 करोड़ रुपए खरीदेंगी. ये टीमें अधिकतम 30 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. इसमें 9 विदेशी प्लेयर्स को लेना जरूरी होगा. ऑक्शन से पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस लिस्ट में मानसी जोशी और देविका वैद्य भी शामिल हैं. इन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.

मानसी जोशी –

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मानसी कई मौकों पर कमाल दिखा चुकी हैं. वे पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेली थीं. लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है. मानसी टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट ले चुके हैं. वे वनडे में 16 विकेट ले चुकी हैं. ऑक्शन में मानसी पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है. मानसी का अनुभव टूर्नामेंट में टीम के काम आ सकता है.

देविका वैद्य –

देविका वैद्य यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी थीं. लेकिन यूपी ने उन्हें अब रिलीज कर दिया है. देविका बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. वे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. देविका ने अब तक खेले 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 विकेट लिए हैं और 90 रन भी बनाए हैं. वे वनडे मैचों में 12 विकेट ले चुकी हैं और 179 रन भी बना चुकी हैं.

मेगन शट –

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेगन शट का अब तक करियर शानदार रहा है. वे पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेली थीं. लेकिन इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. मेगन शट पर ऑक्शन में टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. अगर उनके अब तक के करियर को देखें तो वह प्रभावी रहा है. शट ने 85 वनडे मैचों में 115 विकेट झटके हैं. वे 102 टी20 मैचों में 130 विकेट ले चुकी हैं. इतना ही नहीं वे टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. मेगन ने 9 टेस्ट विकेट भी लिए हैं

Related Articles

Back to top button