बिलसंडा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर मैं मरीजों की उमड़ी भीड़

55 मरीजों को निशुल्क चिकित्सकों ने दवाइयां की वितरित

पीलीभीत। भीषण गर्मी के साथ-साथ मानसून की पहली बारिश होने की वजह से मौसम में तब्दीली आने से नगर में भिन्न-भिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजो को राहत के दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सा शिविर के द्वारा मरीज को लाभ पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है।जिसके तहत बिलसंडा कस्बा के मोहल्ला ऊंचा मंदिर स्थित देवी स्थान मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नीलकमल सैनी के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके बाद शिविर में चिकित्सकों के समक्ष मरीजो की कतार लगी रही l

बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा ने बताया l कि 24 जून से एक सप्ताह तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के निमित्त शनिवार को बिलसंडा कस्बा के देवी स्थान मंदिर प्रांगण में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चिकित्सा विभाग के डॉक्टर गौरव कुमार सहयोगी सूरज कुमार डॉ प्रदीप कुमार और महिला डॉक्टर रीना राज ने शिविर में पहुंचे मरीजों का चेकअप किया l जिसमें शुगर, मलेरिया, एवं बीपी की समस्या से ग्रसित मरीजों के ब्लड की जांच के साथ-साथ बीपी चेक किया चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने लगभग 55 मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की देवी स्थान मंदिर परिसर में लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीण अंचल के मरीजो ने पहुंच कर चेकअप कराने के बाद निशुल्क दवाइयां प्राप्त कीl
इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक नवनीत मिश्रा , नगर अध्यक्ष नीलकमल सैनी ,प्रखंड अध्यक्ष सोविन्दर सिंह ,प्रखंड उपाध्यक्ष सौरभ सक्सेना, प्रखंड उपाध्यक्ष केके यादव, एवं विश्व हिंदू परिषद की जिला कमेटी सदस्य विकास शर्मा, राजीव राठौर, राजीव मिश्रा, अंचल कश्यप ,अशोक, संजीव राठौर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button