आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड ने भी अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दूसरी ओर, लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में कीवी टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने ही पटखनी दी थी।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम कर रही अभ्यास
भारतीय टीम इस समय वानखेड़े स्टेडियम पर जोरदार अभ्यास में जुटी हुई है। केएल राहुल और मोहम्मद शमी के बीच काफी गंभीर बातचीत होते हुए देखी जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा कैच लेने का अभ्यास कर रहे हैं। विराट कोहली बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। कुछ ही देर में टॉस होगा।
सुरेश रैना ने दी बधाई
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने रोहित ब्रिगेड को सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। रैना ने अपना फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, भारतीय टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं।