ICC World Cup 2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी। रोहित की पलटन जीत का सिक्सर लगा चुकी है और टूर्नामेंट में अब तक जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी है।
दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए इस विश्व कप में कुछ भी सही नहीं घटा है। टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हुई है। श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए होगी।
रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 51 वनडे मैचों में 46.50 की औसत से 1860 रन बनाए। इसमें छह शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दो दोहरे शतक भी जमाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेला, जिसमें 94 गेंदों में 103 रन बनाए।
‘1 खराब मैच और मैं बुरा कप्तान बन कहलाऊंगा’
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी लीडरशिप शैली की हो रही तारीफ पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि एक खराब मैच और लोग मुझे बुरा कप्तान कहने लगेंगे। रोहित शर्मा के रहते भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने अब तक के सभी 6 मैच जीते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत
भारत और श्रीलंका के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत और श्रीलंका 2011 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप मुकाबले में आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम की कोशिश लगातार सातवीं जीत दर्ज करके नंबर-1 स्थान हासिल करने की होगी। वहीं, श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बचना चाहेगा।