वर्ल्ड कप 2023 ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 अब तक शानदार गुजरा है। टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, तो अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स जैसी टीमों ने अपने खेल से फैन्स का खूब दिल जीता है। इस मेगा इवेंट में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है, तो गेंदबाजों ने भी अपनी कातिलाना बॉलिंग से जमकर महफिल लूटी है।

12 साल बाद भारत की धरती पर खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 ने ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर लिया है और टूर्नामेंट को इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचाने में दर्शकों का बड़ा हाथ रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए मैचों को देखने के लिए अब तक कुल 1 मिलियन फैन्स मैदान पर पहुंचे हैं, जो एक नया कीर्तिमान भी है। आईसीसी ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है।

जय शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “हमारा लक्ष्य था कि इस वर्ल्ड कप को सबसे यादगार बनाया जाए और मुझे बहुत खुशी है कि हमने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है। मैं तहे दिल से हमारे फैन्स, राज्य एसोसिएशन और हर स्टेकहोल्डर का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की। अब हम महत्वपूर्ण मैचों की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम आईसीसी के साथ मिलकर टूर्नामेंट को और भी यादगार बनाने के लिए काम करेंगे। अभी बेस्ट आना बाकी है।”

तय हो चुकी हैं सेमीफाइनल की टीमें
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए चार टीमों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे पहले अंतिम चार में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, इसके साथ साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो चुका है। न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान भी रेस में है, लेकिन उनको सेमीफाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कोई चमत्कार करना होगा।

Related Articles

Back to top button