परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला आयोजित

बदायूं। परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृष्टिकरण के लिए एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गई।स्वास्थ्य विभाग एवं द चैलेंज इनीशिएटिव इंडिया -पीसीआई इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को विभिन्न शहरी स्टेकहोल्डर्स के साथ सिटी कंसलटेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित सभी के परिचय से किया गया साथ ही कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मुख्य विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर द चैलेंज इनीशिएटिव पीसीआई इंडिया परियोजना के माध्यम से शहरी मलिन बस्तियों तक परिवार नियोजन की सेवाओं को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाना है। पीएसआई इंडिया के प्रबंधक सुभ्रीत खरे ने गोष्ठी की शुरुआत करते हुए कहा कि नो योर सिटी विषय पर बात की और प्रसिद्ध स्थल से लेकर यहां के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग नगर पालिका की मदद से स्लम एरिया की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की ।इस दौरान विभागों की ओर से कुछ सुझाव भी दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमोहन झा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। स्वास्थ्य सेवाओं की खूबी और खामी पर भी चर्चा की परिवार नियोजन के साधन जनता तक पहुंचाने के लिए पीएसआई इंडिया का पूरा सहयोग करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button