बेतिया । पश्चिमी चंपारण जिला के सरकारी कार्यालयों में गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस अथवा जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की शत-प्रतिशत अधि-प्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भाग लिए। कार्यशाला में डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की अधि-प्राप्ति को अनिवार्य किया जा चुका है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों हेतु सामग्री का क्रय इसी पोर्टल के माध्यम से ही करना है। सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
जेम पोर्टल पर पूर्ण पारदर्शी तरीके से खरीदारी होती है। उन्होंने जेम पोर्टल संचालन की बारीक पहलुओं को समझने और उत्तम गुणवत्ता के आधार पर शत-प्रतिशत खरीदारी करना सुनिश्चित करने को कहा। प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी से कहा कि जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के समक्ष किसी भी प्रकार की संशय न रहे, इस हेतु इन्हें जेम पोर्टल के सुगम संचालन की प्रत्येक बारीकियों के बारे में विस्तार से बताएं। जेम के क्षेत्रीय प्रबंधक इम्तेयाज अंसारी द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जेम पोर्टल पर पंजीकरण, सीधा निवेश और टेंडर व, भुगतान की प्रक्रिया, सामान की स्वीकृति आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।