शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ में हो रहा जमकर खूब भ्रष्टाचार
लेबर से खुदाई जाने वाली सभी नहरों को जेसीबी से खुदवाकर गरीब मजदूरों का छीना गया नेवाला
आईजीआरएस पर की गई शिकायतों पर अधिशासी अभियंता द्वारा धड़ल्ले से लगाई जा रही फर्जी रिपोर्टें
हैदरगढ़ बाराबंकी। बाराबंकी जनपद के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में सिंचाई विभाग शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ में अधिकारियों द्वारा तबादला नीति व प्रमुख अभियंता सिंचाई (परि• एवं नियो•) एके जैन के आदेशित पत्रों को ठेंगा दिखाया जा रहा है जहां स्थानांतरित हुए कर्मचारियों को आज लगभग 6 माह बाद भी कार्य मुक्त नहीं किया गया तो वहीं नहर व माइनरों की खुदाई में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, यही नहीं आईजीआरएस पोर्टल पर भी इस विभाग में माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशित प्रार्थना पत्रों पर भी जमकर खूब फर्जी रिपोर्टें लगाई जा रही हैं उक्त विभाग में अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार को मुख्यमंत्री और प्रमुख अभियंता ऐके जैन का जरा भी खौफ नहीं है, शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक अमरीश कुमार का स्थानांतरण अधिशासी अभियंता की सिफारिश पर आज लगभग छः माह हुए लघु डाल खंड लखनऊ हो गया था किंतु आज लगभग 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अधिशासी अभियंता महोदय द्वारा उक्त कर्मचारी को कार्य मुक्त नहीं किया गया, महोदय द्वारा कर्मचारियों की कमी होने की बात बताई जा रही थी जबकि कर्मचारियों की कमी होने के बावजूद महोदय द्वारा ही स्थानांतरण के लिए सिफारिश भी की गई थी, पूर्व में किसानों द्वारा उक्त कर्मचारी एवं अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार की आरोप भी लगाए गए थे जिससे यह स्पष्ट होता है कि महोदय कर्मचारियों को कार्य मुक्त क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि बीच में अभी हाल ही में और कई कर्मचारी को कार्य मुक्त कर भी चुके हैं परन्तु अधिशासी अभियंता का चहेता उक्त कर्मचारी अमरीश कुमार को आज तक कार्य मुक्त नहीं किया गया,और तो और अधिशासी अभियंता खुद ही उक्त लिपिक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, शिकायत करने पर अधिशासी अभियंता द्वारा शिकायतकर्ताओं को ही फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने एवं एससी एसटी मुकदमा दर्ज करवाए जाने की धमकी भी दिया करते हैं।
अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार का भ्रष्टाचार यहीं पर नहीं रुका बल्कि कार्यालय में शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी समूह ग के कर्मचारियों का पटल परिवर्तन नहीं किया गया था जिसकी शिकायत तमाम किसानों तथा किसान नेताओं द्वारा की गई थी तब जाकर महोदय ने पटल परिवर्तन किया किंतु आज भी पटल परिवर्तन सिर्फ कागजों पर हुआ है पटल पर कार्य पूर्व के ही कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, महोदय को किसका संरक्षण प्राप्त है कि यह अधिकारी अधिशासी अभियंता कितना तानाशाह हो गया है कि शासन प्रशासन को गुमराह करता जा रहा है कोई कार्रवाई तक नहीं हो पा रही है, वहीं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व जिलाधिकारी बाराबंकी को शिकायती पत्र भेजकर लेबर द्वारा खुदाई जाने वाली सभी माइनरों की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने एवं प्रमुख अभियंता के आदेश का पालन कराए जाने व तबादला नीति के तहत स्थानांतरण किए गए कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त कराए जाने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की गई है साथ में यह चेतावनी दी गई है यदि समय रहते उक्त विभाग में भ्रष्टाचार नहीं रुका तो संबंधित विभाग का घेराव कर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।