महज एक माह के अंदर ही दीवारों में पड़ गयी दरार, दरार पड़ी दीवारे भ्रष्टाचार की बनी गवाह
मनरेगा के अंतर्गत बने हाट बाजार का बजट लगभग 39 लाख 32 हजार का था, कागजो पर कार्य को पूर्ण दिखाकर लगभग 38 लाख 26 हजार का भुगतान भी करा दिया गया है
सीतापुर ।
विकास खंड परसेंडी में मनरेगा वं वित्त से कराये गए पक्के कार्यो में जमकर भृष्टाचार किया गया है, मानको को ताख पर रख जिम्मेदारो ने मानकविहीन कार्य कराए है, जँहा मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी तो वही दूसरी तरफ पक्के कार्यो में मानकविहीन कार्य कराए गए है, यदि विकास खंड में हुए पक्के कार्यो की निष्पक्ष जांच करा दी जाए तो ज्यादातर कार्यो में कई अधिकारियों की गर्दन फस सकती है।
बताते चले कि ग्राम पंचायत मूसेपुर में हाट बाजार का निर्माण कार्य कराया गया है, बाजार बाहर से जितनी सुंदर दिखती है अंदर से उससे कई गुना ज्यादा मानकविहीन निर्माण हुआ है, निर्माण कार्य मे घटिया स्तर की सामग्री का प्रयोग कर जिम्मेदारो ने जमकर घोटाला किया है, जिसका जीता जागता सबूत तब देखने को मिला जब बाजार में बनाई गई बॉउंड्रीवाल में कई जगह दरारे पड़ गयी है , पडी हुई दरारे कार्य मे किये गए भृष्टाचार को चीख चीख कर बता रही है, दरारे पड़ती हुई कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।
जब इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा है तो जांच करा के कारवाही की जाएगी, अब देखना यह है कि हर बार की तरह सिर्फ आस्वासन ही रह जाएगा या फिर वाकई कोई कार्यवाही होगी।
प्रधान प्रतिनिधि – काम होली से पहले ही पूरा हुआ है, पानी भर गया था जिस कारण ऐसा हुआ है मरम्मत के कार्य मे इसको सही करा दिया जाएगा।