मानको को दरकिनार कर कराया गया कार्य,फिर भी हो रहा भुगतान

ग्रा.पं. कैहमारा वजीरपुर में खेल के मैदान में मानकविहीन लगाई गई इंटरलॉकिंग ।

सीतापुर ।
विकास खण्ड परसेंडी में लगातार जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाएं भृष्टाचार की बलि चढ़ रही है, कमीशन के खेल में जिम्मेदार इतना ज्यादा मसगुल है ,कि ठेकेदारो से मनमाना कमीशन लेकर मानको को ताख पर रख कार्य कराए जा रहे है।
ग्राम पंचायत कैहमारा वजीरपुर में खेल के मैदान निर्माण कार्य मे जिम्मेदारो के संरक्षण में ठेकेदारो के द्वारा मानक विहीन कार्य कराया गया है, खेल के मैदान में लगाई गई इंटरलॉकिंग पूरी तरह से लग भी नही पायी और दूसरी तरफ जमींदोज होने लगी है, वही इंटरलॉकिंग के किनारे पर लगने वाले पट्टे में भी जमकर घोटाला किया गया है, पट्टे में लगने वाली ईंट में भी मानक के अनुसार नही लगाई गई है, जँहा पट्टे में तीन ईंट का पट्टा लगना चाहिए वही मात्र एक ईंट के ही पट्टे का निर्माण कर दिया गया नतीजा यह हुआ कि सम्पूर्ण पट्टा ताश के पत्तो की तरह तहस नहस हो गया है, उसके बावजूद तकनीकी सहायक के द्वारा एम बी कर के कुछ भुगतान भी करा दिया गया है। प्रदेश के मुखिया की भृष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की परिकल्पना पर जिम्मेदार कालिख पोत रहे है, लगातार मुख्यमंत्री अपनी जनसभाओं के माध्यम से अधिकारियों की सख्त निर्देश देते रहते है की प्रदेश में कही भी भृष्टाचार न होने पाए उसके बावजुद विकास खंड परसेंडी में बैठे जिम्मेदार बेखौफ होकर घोटालो पर घोटाले कर सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहे है।

Related Articles

Back to top button