सीतापुर । विकास खंड परसेंडी में मनरेगा से लेकर ग्राम पंचायत निधि से किए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है, ठेकेदारों के द्वारा मानकों को दरकिनार कर मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, एक तरफ चल रहा कार्य तो दूसरी तरफ से टूटने भी लगा, और ये सब विकास खंड से महज 1 किलोमीटर के दायरे में ही किया जा रहा है और जिम्मेदार अंजान बने हुए है।
बताते चले की विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत कैहमारा वजीरपुर में नरेगा से कराए जा रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य में जिम्मेदार जमकर घोटाला किए जा रहे, दो महीने से बंद काम पर जन्हा एक ओर फर्जी हाजिरी पर हाजिरी लगाई जा रही है उसको तो जिम्मेदार रोक नहीं पा रहे है वही दूसरी तरफ उसी कार्य में मानकविहीन सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, खेल मैदान में लग रही इंटरलॉकिंग कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, अभी पूरी तरह से इंटरलॉकिंग लग भी नही पाई और टूटने भी लगी, इंटरलॉकिंग के किनारे लगाए जा रहे पट्टे में पीले ईट के प्रयोग के साथ साथ एक ईट का ही पट्टा लगाया जा रहा है, लगाया जा चुका पट्टा पूरी तरह से उखड़ भी गया है।