महिलाओं ने सिकंदरपुर कस्बा के गैस एजेंसियों पर किया हंगामा

पहले कराना होगा ई- केवाईसी, नगद लेना होगा सिलेंडर

उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के खाते में आएगा पैसा

मुफ्त गैस सिलेंडर देने की यूपी सरकार ने की है घोषणा

बलिया। सरकार द्वारा दिवाली में6 मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने की घोषणा के बाद ई—केवाईसी कराने को लेकर महिलाओं ने सिकंदरपुर कस्बा के विभिन्न्न गैस एजेंसियों पर मंगलवार की दोपहर जमकर हंगामा किया।
महिलाओं का कहना है कि एजेंसी वाले बोल रहे हैं कि पहले ई—केवाईसी होगी, फिर आप नकद जमाकर सिलेंडर खरीदेंगे, तब जाकर आपके खाते में पैसा आएगा। उधर गैस एजेंसी में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि डीएसओ के यहां से यही निर्देश मिला है कि पहले गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं की ई—केवाईसी कराएंगे, उसके बाद नकद लेकर सिलेंडर वितरण करेंगे, उसके बाद ही उपभोक्ताओं के खाते में पैसा जाएगा। लेकिन यह बात शायद महिलाएं समझ नहीं पा रही है और बेवजह का हंगामा और किचकिच हो रही है। उधर इस संबंध में डीएसओ ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जितनी भी महिला उपभोक्ता है सबको फ्री में सिलेंडर मिलेगा, लेकिन इसमें कंडीशन यही है कि आपको पहले ई—केवाईसी करानी होगी। उसके बाद नकद गैस सिलेंडर लेना होगा, बाद में आपके खाते में पूरी धनराशि पहुंच जाएगी। लिहाजा महिलाएं हंगामा करने के बजाय नियम के तहत फ्री सिलेंडर का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button