न्याय के लिए भटक रही महिला काट रही थाने के चक्कर , पुलिस जांच तक करने को तैयार नहीं

प्रतिदिन प्रतिदिन/ लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के चिनहट कोतवाली के अंतर्गत रहिमानपुर गनेशपुर निवासी मीना कुमारी पुत्री स्व.रामदयाल लगातार कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है , लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।मीना ने मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक व्यक्ति के ऊपर अश्लील व्हाट्सएप मैसेज करने एवं विपक्षी मेरे सभी जानने वालों एवं परिवार तथा सभी रिश्तेदारों के मोबाइल नंबरों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर फोटो डालता है व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बदनाम कर रहा है और कहता है कि हम तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर देंगे का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर पूरी आपबीती बताई।लेकिन पुलिस ने युवती से ने तो तहरीर ली और न ही रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच ही किया।

यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि थाने पर कई दिनों से चक्कर काट रही युवती का दर्द जानकर भी पुलिस युवती के यहां नहीं गई । पीड़िता ने कहा कि विपक्षीगण बहुत ही दबंग है , यदि मेरी सहायता नहीं की गई तो वह लोग मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं।पीड़ित युवती ने बताया कि , मैं लगातार थाने के चक्कर काट रही हूं। यहां पर मुझे कोई न्याय नहीं मिल रहा है।यहां पर हमारी बात सुनी नहीं जा रही है।युवती ने कहा कि यदि मुझे यहां न्याय नहीं मिलता है, तो हम पुलिस आयुक्त साहब के यहां तहरीर देंगे । फिलहाल रोज की तरह आज भी पुलिस ने पीड़िता को घर जाने को कह कर भेज दिया।पीड़िता ने बताया पुलिस ने कहा हम लोग आकर जांच करेंगे।पीड़िता का यह भी कहना है कि पुलिस पैसे के लेनदेन का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है।जबकि बिपक्षी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर रहा है। जबकि पीड़िता ने 1090 पर शिकायत भी दर्ज कराई है।लेकिन 1090 में तैनात अफसरों द्वारा कहा जाता है कि आप जाकर के थाने पर जाकर एफआईआर लिखवाइए लेकिन कई दिनों से थाने पर चक्कर काट रही युवती की चिनहट पुलिस सहायता करने में असफल नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button