महिला मतदाताओं की हुंकार, 20 मई को बाराबंकी में शत प्रतिशत मतदान

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु महिला शिक्षिकाओं ने राष्ट्रध्वज के साथ निकाली स्कूटी रैली

बाराबंकी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग बाराबंकी द्वारा स्वीप के अन्तर्गत स्कूटी रैली / तिरंगा यात्रा व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे हवा में उड़ा कर किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी सुश्री श्वेता मिश्रा, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी ओ.पी. त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, बीईओ क्रमशः ब्लॉक बंकी राम नारायण, ब्लॉक निन्दूरा सुषमा सेंगर,ब्लॉक फतेहपुर आराधना अवस्थी, ब्लॉक हरख अर्चना यादव, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सर्वप्रथम पांच महिला मतदाताओं जिसमें 18 वर्ष की प्रथम मतदाता कु. आरती, युवा मतदाता प्रीति वर्मा, दिव्यांग मतदाता गीता यादव, वरिष्ठ मतदाता विंध्यवासिनी मिश्रा, बुजुर्ग मतदाता रामावती को सम्मानित किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सभी महिला मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान और यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने महिला शिक्षिकाओं से कई सवाल पूछे जैसे सबसे पहले महिला मतदान कहां शुरू हुआ और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने पिछले कई वर्षों के बाराबंकी के मतदान प्रतिशत को देखते हुए कहा महिला वोटर का प्रतिशत सबसे कम रहा है,इसी कम प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जीआईसी ऑडिटोरियम से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिला शिक्षिकाएं तिरंगा लिए स्कूटी से थीं तो वहीं उनके साथ सहयोगी शिक्षिकाएं मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छोड़ो सारे अपने काम, सबसे पहले करो मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर पीछे बैठीं थी। रैली जीआईसी ऑडिटोरियम से कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, छाया चैराहा होते हुए ऑडिटोरियम वापस पहुंची। कार्यक्रम के आयोजन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा त्रिपाठी ने किया। इस मौके जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला महिला उपाध्यक्ष लीना वर्मा, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बाराबंकी अलका गौतम, शहनाज परवीन, साधना सिंह, इंदु श्रीवास्तव, मोहिनी त्रिपाठी, रंजना सहाय, प्रीती सेंगर, श्वेता गुप्ता, नजमुस सहर, नीलम लता, निंदूरा से लता गुप्ता, रेखा वर्मा, निधि शुक्ला,पूर्णिमा वर्मा ,शिल्पी वर्मा, एकता मिश्रा,प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक बंकी अध्यक्ष किरण विश्वकर्मा के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों से सैकड़ो महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button