संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतका के पिता ने ससुराली पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र रामनगर के महमूदपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली नगर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अपनी पुत्री दिव्या पटेल उर्फ रजनी का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व आकाश उर्फ विपिन पुत्र राम दायल वर्मा निवासी थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के कोठीडीह (आवास विकास कालोनी) बाराबंकी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था। ससुराली पक्ष को अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। किंतु ससुराल पक्ष वाले इससे संतुष्ट नही थे। जिसके कारण दिन प्रतिदिन मेरी बेटी को आकाश (पति), राम दयाल (ससुर), रेशमा(सास), शुभम(जेठ) शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। बुद्धवार की सुबह मेरी पुत्री ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने मुझे काफी मारापीटा है। उसी दिन सायं 5 बजे पीड़ित के फोन पर रेशमा(सास) द्वारा बताया गया कि तुम्हारी बेटी मर गई है। सास की सूचना पर पीड़ित अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुँचा तो देखा कि बेटी की लाश जमीन पर पड़ी हुई है और उसके गले पर मारने के व बाएं हाथ पर दांत काटे के निशान है। पुलिस को सूचना मिलने पर पीआरवी, नगर कोतवाल संजय मौर्या, सीओ डॉ बीनू सिंह ,फॉरेंसिक टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बॉक्स

एक दूसरे को बंधाते रहे ढांढस

बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के महमूदपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह को जब अपनी पुत्री की मौत की खबर मिली तो पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। जब मृतक पुत्री के घर सभी परिजन पहुचे तो रो -रोकर सभी का बुरा हाल हो गया।मृतका की माता व चाचा सभी एक दूसरे को ढांढस बंधाते रहे।

Related Articles

Back to top button