झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत

हमीरपुर : झोलाछाप डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत गई। परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है।
महोबा जनपद के खन्ना थाने के ग्योड़ी गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह ईंट भट्टों में मजदूरी करता है। जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। बताया कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी विनीता के पंजे में एक माह पहले ईंट गिर गई थी। जिससे उसकी पत्नी के पैर के पंजे में घाव हो गया था। बताया कि उसने मुस्करा थाने के गहरौली गांव में एक झोलाछाप से पत्नी का इलाज कराया। झोलाछाप के गलत इलाज से उसके पत्नी के पैर में इंफेक्शन फैल गया। पत्नी की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका अपने पीछे एक पुत्री श्वेता व एक पुत्र सौरभ को छोड़ गई है। मृतका के पति ने मुस्करा थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में मुस्करा थानाध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button