पिता ने दहेज न मिलने पर बेटी को मार डालने का लगाया आरोप
मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गुल्याल खेड़ा गांव की एक विवाहिता लोक सभा चुनाव में सोमवार को अपने बूथ पर वोट डालने गई थी। वोट डालने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। महिला घर पहुंची तो उसके मुंह से खून आ गया। ससुरालीजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज न मिलने के कारण बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में सोमवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के बगवारा मजरे गुल्याल खेड़ा गांव के रवी की पत्नी अर्चना देवी अपने बूथ पर दोपहर को वोट डालने गई थी। उसकी हालत पोलिंग बूथ पर बिगड़ गई। किसी तरह वह अपने घर पहुंची। घर पहुंचते ही उसके मुंह से खून आ गया। हालत बिगड़ता देख उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत के मामले की जानकारी डॉक्टर ने रहीमाबाद पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से ही पंचनामा भर के उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को मृतका के पिता रामबिहारी निवासी मुन्नू खेड़ा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ने रहीमाबाद थाने पहुंचकर बताया की उसने बीते वर्ष दो मई को बेटी की शादी रवी से की थी। लेकिन उसकी बेटी को दहेज के लिए पति रवि पुत्र राकेश सहित सास, ससुर, नंद देवर प्रताड़ित करने लगे थे जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। राम बिहारी ने बताया कि उसकी बेटी की हालत बिगड़ी और मौत भी हो गई लेकिन जानकारी नहीं दी गई। बेटी की मौत की खबर उसे रिश्तेदारों के माध्यम से मिली। राम बिहारी ने बताया कि पिछले माह ही बेटी को उसका पति रवि उसके घर से लिवा कर लाया था और अब उसे दहेज के लिए मार डाला है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पिता ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।