डंपर की स्कूटी में टक्कर लगने से महिला की मौत, स्कूटी में आग लगने से झुलसा पति व नातिन

हमीरपुर : यमुना ब्रिज पर स्कूटी सवार दंपति को पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी महिला को डंपर रौंदते हुए निकल गया। टक्कर लगने से स्कूटी में आग लग गई। जिससे दंपति की छह वर्षीय नातिन गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद यमुना पर ब्रिज पर जाम लग गया। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई। क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। टक्कर मारने वाले डंपर की तलाश की जा रही है।
शहर के भिलावां मोहल्ला निवासी रामकिशोर ने बताया कि वह शुक्रवार को उनके साले की पुत्री की पुखरायां में गोद भराई की रस्म थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीरा और छह वर्षीय नातिन वाणी पुत्री विंशुल सचान के साथ शामिल होने के लिए स्कूटी से गए थे। शनिवार की सुबह पुखरायां से हमीरपुर के लिए चले थे। दोपहर करीब पौने एक बजे के आसपास जैसे ही उनकी स्कूटी यमुना पुल पर पहुंची वैसे ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी पत्नी मीरा उछलकर सड़क पर गिरी और डंपर उसे रौंदता हुआ निकल गया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगते ही स्कूटी आग का गोला बन गई। आग से उनकी छह वर्षीय नातिन वाणी भी बुरी तरह से झुलस गई। आनन-फानन में रामकिशोर और वाणी को जिला अस्पताल लाया गया। डॉ.आरटी बनर्जी ने बताया कि वाणी तीस फीसदी झुलसी अवस्था में अस्पताल लाई गई है। बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया है। हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। स्कूटी में लगी आग से मासूम वाणी बुरी तरह से झुलस गई। उसकी फ्रॉक में आग लगी हुई थी। रामकिशोर भी चोट लगने से निढाल पड़े हुए थे। इसी बीच चौरा देवी निवासी मनोज अपनी स्कूटी से वहां से निकले और बच्ची के कपड़ों में लगी आग को हाथों से बुझाया, जिससे उनकी हाथ झुलस गई। रामकिशोर और वाणी को अपनी स्कूटी में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button