हमीरपुर : रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से मोपैड में सवार होकर घर आ रहे दंपति की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति व दूसरी बाइक में सवार एक महिला तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मौदहा लाया गया। वहीं आरोपित बाइक सवार अस्पताल से भाग निकले। इस घटना से महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी रामजीत निषाद अपनी पत्नी 55 वर्षीय सुमन को अपनी मोपैड में लेकर गुढ़ा गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। शुक्रवार की दोपहर जब वह अपनी पत्नी को मोपैड में लेकर अपने गांव लौट रहा था तभी राजमार्ग पर गहबरा चौकी के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे सुमन मोपेड से उछल कर कानपुर सागर हाईवे पर गिर पड़ी। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक में सवार दोनों युवक व महिला भी बाइक समेत सुमन के ऊपर गिर पड़े। इस घटना में सभी के गंभीर रूप से घायल होने के चलते राहगीरों की मदद से उन्हें लहूलुहान हालत में सीएचसी मौदहा लाया गया। जहां चिकित्सक ने सुमन को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही आरोपित बाइक सवार दोनों युवक व महिला घायल अवस्था में बिना इलाज कराये अस्पताल से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे तीन पुत्रों व एक पुत्री को बिलखता छोड़ गई है। घायल राम जीत ने बताया कि आरोपित बाइक सवारों में वह एक युवक को जानता है। जिसका नाम उसने रघुनाथ निवासी ग्राम भवानी बताया है। वहीं कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया की हादसे की जांच की जा रही है।