सिलेंडर के फटने से गिरी दो दीवारें, मचा हड़काम…

उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के एक घर में चाय बनाते वक्त गैस का सिलिंडर आग का गोला बनकर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि पीड़ित के घर की दो दीवारें टूट गईं और लिंटर गिर गया। एक कमरे की दीवार चटक गई। घर में रखा सामान जल गया और सिलिंडर के भी चार टुकड़े हो गए। धमाके की गूंज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग लगने के बाद सिलिंडर को छोड़ घर में मौजूद लोग बाहर भाग आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के चुर्खी रोड स्थित मोहल्ला नया पटेल नगर के रहने वाले अजय कुमार बैंड बाजा का काम करते हैं। उनके घर में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे के बाद गैस पर चाय बनाई जा रही थी। तभी सिलिंडर के रेगुलेटर में आग लग गई। आग लगी देख परिजनों ने बुझाने की कोशिश की पर आग नहीं बुझी और सिलिंडर के भीतर आग से आग की लपटें बाहर आने लगीं।

यह देखकर घर के लोग घबरा गए और बाहर की ओर भागे। कुछ ही देर में सिलिंडर आग का गोला बनकर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलिंडर फटते ही बगल की दो दीवारें टूटकर बिखर गईं और लिंटर गिर गया। एक कमरे की दीवार पर दरारें आ गईं। दीवार तोड़कर बाहर गिरे सिलिंडर के भी चार टुकड़े हो गए। हादसा देख आसपास के लोग आ गए। दमकल वाहन को भी सूचित किया गया। दमकल कर्मचारियों द्वारा आग को बुझा लिया गया। पीड़ित ने बताया कि घर में रखा फ्रिज समेत गृहस्थी का सामान जल गया, करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Articles

Back to top button