नॉनवेज फूड को बंद करने को लेकर हुआ हंगामा…

राजस्थान। राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के “एक्शन” शुरू हो गए हैं. नतीजों के दूसरे दिन हवामहल से 974 वोटों से जीते बालमुकुंद आचार्य के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वो जयपुर में कथित तौर पर सड़क के किनारे नॉनवेज बेचने वालों को धमकाते नज़र आए.

फोन पर दे रहे चेतावनी
वायरल वीडियो में विधायक आचार्य बालमुकुंद एक सरकारी अधिकारी को फोन पर बाकायदा चेतावनी दे रहे हैं. उन्हें फोन पर सरकारी अधिकारी को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वो सड़कों पर कोई नॉनवेज फूड नहीं बेचने को लेकर सरकार अधिकारी को चेतावनी दे रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अधिकारी से यह भी कहते हुए सुना जा सकता हैं कि शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.

नॉनवेज के सभी ठेले करे बंद
भाजपा विधायक अधिकारी से पूछते हैं, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या’ हां या ना में बोलो, इसके बाद उन्हें अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा, तुंरत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर और बनाकर बेच रहे हैं, वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.

वीडियो जारी कर मामले में दी सफाई
दूसरे दिन उनका एक वीडियो और आया, जिसमें वो माफ़ी मांगते नज़र आये. वो जयपुर के उस होटल के मालिक के पास भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपत्तिजनक बयान दिया था. उनसे गले मिले माला पहनाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बालमुकुंद आचार्य ने वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘हम सबका साथ सबका विकास ‘ की बात करते हैं. किसी को मेरी इस बात का बुरा लगा हो तो माफ़ी चाहता हूं’

Related Articles

Back to top button