आजाद नगर के जर्जर तारों को बदलने से जनता में खुशी!नए ए0बी0सी0 तार लगने से जनता को मिलेगी निर्बाध आपूर्ति।

बाराबंकी। पल्हरी पावर हाउस से संचालित मोहल्ला आजाद नगर में कई वर्ष पुराने लगे ए0बी0सी0 तारों को बिजली विभाग द्वारा बदले जाने से मोहल्ला वासियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। नए ए0बी0सी0 तार लगने से जनता को मिलेगी निर्बाध आपूर्ति। विभाग द्वारा किया जा रहा है युद्ध स्तर पर कार्य।
मालूम हो कि गर्मी के मौसम में आजाद नगर की विद्युत आपूर्ति जर्जर तारों के कारण सही से नहीं हो पा रही थी, इस कारण विभाग द्वारा शीतकालीन मौसम में जर्जर तारों को बदल हर गली में नये ए0बी0सी0 केबिल लगाये जा रहे हैं और इस बात ए0बी0सी0 तारों को काफी ऊँचा रखा जा रहा है तथा जहां-जहंा के खम्भें टेढे़ व क्षतिग्रस्त हो गये थे उनकी जगह नये खम्भें भी लगाये जा रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। पूर्व में मोहल्ले की लाइन काफी नीचे होकर गुजरती थी जिस कारण वाहनों के निकलने में काफी दिक्कत होती थी किन्तु अब जो नये तार व खम्भें लगाये जा रहे हैं वह उच्च क्वालिटी के लगाये जा रहे हैं और जगह-जगह खम्भें के साथ-साथ नये कनेक्शन बाक्स भी लगाये जा रहे हैं जिससे बंदरों के द्वारा तारों की क्षति नहीं पहुंचाई जा सकती है।
आगामी गर्मी को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तार बदलने से हम लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी और लोकल फाल्ट के नाम कटौती भी खत्म हो जायेगी। बिजली विभाग के इस सराहनीय कार्य से आजाद नगर मोहल्ले के निवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं। विभाग के टीम पूरी मेहनत से साथ तेजी से कार्य कर रही है और जहां पर भी नये खम्भों की आवश्यकता महसूस हो रही है वहां पर विभाग द्वारा नये खम्भें भी लगाये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button