भगवान राम के अयोध्या आगमन के साथ श्रीराम कथा महायज्ञ का हुआ समापन

हमीरपुर| रविवार को निवादा गांव में चल रही श्रीराम कथा का भगवान राम के अयोध्या आगमन की कथा के साथ समापन हो गया। कथा के कार्यक्रम संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सोमवार को मातृ शक्ति माताओं बहनों को आमंत्रित कर उन्हें प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।


मुस्करा ब्लाक के निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में चल रही श्री रामकथा महायज्ञ के अंतिम दिन रविवार को कथावाचक विजय कौशल महाराज ने बताया कि हनुमान जी की बात सुनकर महाराजा सुग्रीव ने पूरी वानर सेना तैयार कर लंका चढ़ाई प्रारंभ कर दी और सेना समुद्र के पास पहुंची तो उसने रास्ता रोक लिया। जिस पर भगवान का रौद्र रूप देखकर उसने रास्ता दे दिया।इसके बाद सेना लंका की सीमा पर जाकर खड़ी हो गई। उधर मंदोदरी ने महाराज रावण से विनती की मेरी बात मान लीजिए और माता सीता को ससम्मान वापस कर दीजिए। रावण ने कहा है कि अब चाहे वीरगति मिले या कुछ हो जब सभी भाई बंधु वीरगति को प्राप्त हो गए हैं यह शरीर किस काम का।इस तरह से भगवान राम ने धरती को रावण के पाप से मुक्त कर दिया। इसके पश्चात भगवान राम पुस्तक विमान में सवार हो अयोध्या की ओर निकल पड़े।

रास्ते में प्रयागराज में आश्रम में विमान को रोककर भगवान हनुमान को भारत को सूचित करने के लिए भेजा। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सोमवार को रुद्राभिषेक के बाद मातृ शक्ति माताओं बहनों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक डा. आशीष गौतम, न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट शेखर यादव, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय महेश चंद्र चतुर्वेदी, कार्यक्रम प्रभारी शिव शंकर सिंह, कार्यक्रम संयोजक राठ विधायक मनीषा अनुरागी, कार्यक्रम सह संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, एमएलसी जितेन्द्र सिंह, चेयरमैन राठ श्रीनिवास बुधौलिया, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button