बलिया। नरही थाना प्रभारी पन्ने लाल ने बताया कि मड़ई लगाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में इच्छा चौबे पूरा निवासी जयप्रकाश राम की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बता दें कि इच्छा चौबे पूरा निवासी जयप्रकाश राम पुत्र स्व. महेश राम ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि बीते तीन मार्च को दोपहर करीब तीन बजे मड़ई लगाने को लेकर मेरे ही गांव के किशन पुत्र जय कुमार, मंगला पुत्र नन्दलाल, विमलेश उर्फ छोटू पुत्र दयाशंकर व जय कुमार पुत्र शिवमंगल से विवाद हो गया था। जिसके बाद यह सभी एकजुट होकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर जब मेरी पत्नी मुन्नी देवी, कमली देवी पत्नी सर्वसुरेमन राम, सावित्री देवी पत्नी श्याम लाल, सरोज पुत्री शिवशंकर राम मौके पर आयी तो वे उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। जाते जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दिया है। उपचार कराने के बाद जयप्रकाश राम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।