32 टीमों में जगदीशपुर गांव की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

मलिहाबाद के जगदीशपुर गांव में 9 अप्रैल से चल रही जगदीशपुर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। फाइनल मैच कसमण्डी खुर्द और जगदीशपुर गांवों की टीमों के बीच खेला गया। जिससे जगदीशपुर गांव की टीम ने 119 रन बनाकर कसमण्डी खुर्द को मात्र 2 रनों से हराकर टूर्नामेंट कप अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 15000 रूपये व ट्राफी एवं रनर टीम को 7500 रूपये के नकद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी प्रदान की गयी।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रमोद मौर्या, रामकिशोर मौर्य,मान यादव व नीरज मौर्य ने बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल 32 गांवों की टीमों ने भाग लिया। जिससे हटौली,कसमण्डी खुर्द,दतली और जगदीशपुर गांवों की टीमों ने सेमीफाइनल मैच खेला। फाइनल मैच में कसमण्डी खुर्द और जगदीशपुर गांवों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद जगदीशपुर गांव की टीम विजेता बनी। आयोजकों ने बताया कि गावों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी खेलकूद में आगे बढ़ सके। भाजपा अनुसूचित मोर्चे के उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने रनर टीम को नकद पुरस्कार एवं लक्ष्य कोचिंग के मनोज मौर्य ने ट्राफी प्रदान की। वहीं प्रमोद मौर्या और मान यादव ने विनर टीम को नकद पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही मनोज मौर्य ने ट्राफी प्रदान करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। मैन आफ दि मैच रहे जगदीशपुर टीम के कैप्टन शिवम् मौर्य को पुरस्कृत किया गया। शिवम् ने सर्वाधिक 35 रन बनाकर 4 विकेट भी हासिल किए।

Related Articles

Back to top button