वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित हुआ सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता
बलिया। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला स्तरीय सीनियर पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार मो वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया़ में किया गया। जिसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि विष्णु कान्त दूबे जिला आबकारी अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वही पुरस्कार वितरण जिलापूर्ति अधिकारी श्रीराम जतन यादव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमएस क्लब बनाम माॅ भागेश्वरी क्लब बेल्थरारोड के मध्य खेला गया। जिसमें एमएस क्लब
24-17 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसके पूर्व खेले गये पहला सेमीफाइनल मैच एमएस क्लब तथा बनरही के मध्य खेला गया। जिसमें एमएस क्लब 32-27 से तथा दुसरा सेमीफाइनल मैच अंकुर क्लब एवं माॅ भागेश्वरी क्लब बेल्थरारोड के मध्य खेला गया। जिसमें माॅ भागेश्वरी क्लब बेल्थरारोड 25-18 से विजयी होकर फाइनल में पहुँचा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने का आह्वान किया। निर्णायक पंकज कुमार सिंह, अजीत सिंह मैन यादव, राजू राय, राहुल यादव, दुर्गेश यादव, करन कुमार, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रहे। संचालन मो जावेद अख्तर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव कबड्डी संघ पंकज सिंह, अजय राज सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक, धर्मेन्द्र पाण्डेय क्रिकेट प्रशिक्षक, मुश्ताक अहमद एडवोकेट सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे। अन्त में क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।