योग के प्रचार-प्रसार में अपना विशेष योगदान देने के लिए विपिन मौर्य हुए सम्मानित

शाश्वत फाउंडेशन ने योगाचार्य विपिन मौर्य को किया सम्मानित

बहराइच। योग के प्रचार प्रसार के लिए योगाचार्य विपिन मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बहराइच के पदाधिकारी विपिन मौर्य को शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद के द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । जनपद बहराइच में योगासन को बढ़ावा देने के लिए उसके प्रचार-प्रसार में अपना विशेष योगदान देने के लिए किसान पी जी कॉलेज के सचिव ने सराहना की और कहां विद्यार्थी जीवन की हर एक चुनौतियों को आसन बनाने का सबसे सरल माध्यम योग है योग के माध्यम से विद्यार्थी जीवन की हर एक चुनौतियों से लड़ने के लिए समर्थ वान होता है योग हमारी भारतीय ऋषि परंपरा है इसे हमें अपने दिनचर्या में अपनाना चाहिए ।

इस पर और प्रकाश डालते हुए विपिन मौर्य ने कहा कि योगासन स्पोर्ट के द्वारा विद्यार्थियों को खेल कोटा का भी लाभ लेना चाहिए योगासन खेल से जुड़कर स्वास्थ्य और कैरियर दोनों को मजबूत किया जा सकता है। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विपिन मौर्य एवं उनकी टीम को उनके पुरुषार्थ के लिए धन्यवाद दिया गया और उन्हें इस कार्य को निरंतर करने के लिए अपील की गई। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button