काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड आज एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए चीन के हांगचाउ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री प्रचण्ड इससे पहले न्यूयॉर्क में थे जहां से वे सीधे हांगचाउ पहुंचे हैं।
एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री प्रचण्ड की आज शाम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होनी है। हालांकि एशियाई खेलों के लिए पहुंचे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में चीन के राष्ट्रपति की तरफ से दिए गए भोज में अनौपचारिक तरीके से उनकी मुलाकात हो चुकी है।
आज शाम चीन के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी भ्रमण दल में शामिल विदेश मंत्री एन पी साउद ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज की राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बाद चीन के साथ होने वाले समझौते में क्या होगा और क्या नहीं, यह स्पष्ट हो जाएगा।
एशियाई खेलों के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री प्रचण्ड बीजिंग जाने वाले हैं, जहां चीनी प्रधानमंत्री के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक तय है। नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि पूर्वाधार विकास संबंधी कुछ समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है। बीआरआई के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर विदेश मंत्री साउद ने कहा कि इस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। चीन भ्रमण के दौरान प्रचण्ड की मुलाकात कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाईना के कई बड़े पदाधिकारियों से होने की जानकारी दी गई है।