हमीरपुर : शुक्रवार को हमीरपुर जिले के कस्बा राठ स्थित बीएनवी इंटर कालेज में होने वाली भाजपा की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगें। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किया गया है। वह शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगें और ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पर माथा टेंकने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। काले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभा स्थल में किसी भी व्यक्ति की काले कपड़ों में इंट्री नहीं हो पाएगी। डोर फ्रेम मेडल डिटेक्टर, हैंड हेल्ट मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही व्यक्ति को जनसभा के अंदर जाने दिया जाएगा। मोदी की जनसभा में सुरक्षा के लिए करीब दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जो अलग अलग स्थानों में मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ ही एंटी सबोटाज टीमें भी सक्रिय रहेगी। घरों की छतों के ऊपर भी पुलिस का पहला रहेगा। जब तक सभा चलेगी तब तक सभा स्थल के आसपास के क्षेत्र कड़े पहरे के बीच रहेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के अंदर नहीं जा सकेगा। कार्यक्रम स्थल के पास बनीं ऊंची इमारतों की छतों पर आधुनिक हथियार व दूरबीन से लैस जवानों को तैनात किया जाएगा।