नई दिल्ली : दिसंबर के महीने में कई ग्रह स्थान परिवर्तन कर रहे हैं. गुरु के मार्गी होने से कुलदीपक राजयोग बन रहा है. यह राजयोग कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.
ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग या फिर राजयोग बनते हैं. इनका सभी राशि के जातकों पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. साल 2023 के अंत में मेष राशि में गुरू के मार्गी होने से कुलदीपक राजयोग बन रहा है.
मेष में गुरु की सीधी चाल कुल दीपक राजयोग का निर्माण करती है. यह संयोह करीब 500 साल बाद बन रहा है. कुलदीपक राजयोग साल 2024 में कई राशियों की किस्मत चमकाने वाला है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए कुलदीपक राजयोग काफी फलदायी रहने वाला है. इस राशि के लोगों को कहीं से पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. इसके प्रभाव से आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपके आय के नए साधन बनेंगे.
मिथुन यात्रा पर जाने के योग हैं. इसके शुभ प्रभाव से आपकी किस्मत चमक जाएगी. इस राशि के लोगों को कुलदीपक राजयोग से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको करियर और व्यापार में खूब लाभ होगा. इसके शुभ प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन अच्छा होगा.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को कुलदीपक राजयोग बहुत शुभ फल देने वाला है. इस राशि के नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. इस राशि के लोगों को कई नए मौके मिल सकता हैं, जिसका वो लाभ उठाएंगे. नए साल में आपके आय में बढ़ोतरी होगी.
सिंह राशि वालों को अपने परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. गुरु की मार्गी चाल से आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. आपके परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. अपनी सेहत का ध्यान रखें. इस राशि के लोगों विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
कुंभ- गुरु की मार्गी चाल से बनने वाला कुलदीपक राजयोग आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. इन राशि वालों की लॉटरी लग जाएगी. इस राशि के जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपका विवाह भी तय हो सकता है.