कचहरी परिसर में पत्नी ने पति को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बरेली। कचहरी परिसर में सोमवार को पत्नी ने पति को जमकर लात घूंसों से पीटा। वहां मौजूद भीड़ ने बचाने का प्रयास तक नहीं किया। पुलिस भी वहां पर खड़ी तमाशा देख रही थी। मामले में पुरुष की ओर से कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है।

प्रसारित वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि महिला ने पुरुष का कालर पकड़ा हुआ है। वह उसे सिर्फ लात-घूंसों से मार रही है। साथ ही कालर पकड़कर खींच भी रही है। पुरुष बार-बार एक ही शब्द कह रहा है कि वह उस लड़की को नहीं जानता। छह साल पहले उनके घर से गई थी। इसके बाद उसके विरुद्ध लूट की प्राथमिकी पंजीकृत करा दी। तब से अब तक वह फरार चल रही थी।

छह साल ने नहीं देखा…
उधर, दूसरी ओर महिला कहती है कि वह उसकी पत्नी हैं। इस बात फिर दोनों में विवाद हुआ पति कहता है कि कैसी पत्नी? छह साल से देखा तक नहीं पत्नी कैसी? दोनों में हाथापाई की लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस भी वहां खड़ी सिर्फ तमाशा देख रही थी।

पुलिस को दिया शिकायती पत्र
देर शाम कोतवाली में पुरुष की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें उसने अपना नाम पियूष मिश्रा बताया। कहा कि जब वह कचहरी जा रहा था। उसी दौरान शैली शंखधार नाम की महिला ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर कहा कहना हैं कि, मामले में शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button