पीएम मोदी और अमित शाह सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक को लेकर क्यों है चुप : विपक्ष का हमला

दिल्ली। कल यानी बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। सासंद के लोकसभा सत्र के दौरान दो व्यक्तियों ने दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर हंगामा मचाया। इस घटना के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस चूक को लेकर नेता से लेकर बड़े अधिकारी तक चिंतित हैं। ऐसी घटना दुबारा न घटित हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 

‘पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया’

वहीं, संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है… इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए…।”

यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है और देश के लिए शर्मनाक’

संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, “…यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है और देश के लिए शर्मनाक है…गृह मंत्री अमित शाह को स्पष्टीकरण देना चाहिए…22 साल पहले हुई घटना से हमने क्या सीखा?”

वहीं इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सेल में 120B यानी आपराधिक साजिश रचने और यूएपीए (UAPA) लगाया है। सूत्रों के अनुसार, देर रात दिल्ली पुलिस ने शिकायत की फाइल तैयार कर कैबिनेट सचिव के पास भेज दी। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button